एक बार फिर CM योगी ने चलाई तबादला एक्सप्रेस:: IAS पुलकित खरे ग्रेटर नोएडा में एसीईओ बने, साथ ही तीन अन्य अफसरों के हुए तबादले !!!

(Pi Bureau)

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक बड़ी खबर आ रही है। खबर यह है कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व के अवकाश के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस चलाई है। गुरुवार की सुबह उत्तर प्रदेश में आईएएस अफसरों के तबादले की सूची सामने आई है। जिसमें ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी आनंद वर्धन का भी ट्रांसफर हो गया है। उनके साथ तीन अन्य आईएएस अधिकारियों के बदले किए गए हैं।

शासन से मिली जानकारी के मुताबिक मथुरा के जिलाधिकारी पुलकित खरे को उत्तर प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास एजेंसी का सीईओ बनाया गया था। उनको चार दिन पहले यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी, लेकिन अब उनका ट्रांसफर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में हो गया है। उनको ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का एसीईओ बनाया गया है। पुलकित खरे 2011 बैच के आईएएस अफसर हैं।

आनंद वर्धन को गोरखपुर प्राधिकरण भेजा

वर्ष 2012 बैच के आईएएस अफसर रवीश गुप्ता को उत्तर प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास एजेंसी का सीईओ बनाया गया। वर्ष 2017 बैच के आईएएस अफसर आंनद वर्धन को गोरखपुर विकास प्राधिकरण का VC बनाया गया। आंनद वर्धन अभी तक ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में एसीईओ की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। इसके अलावा वर्ष 2013 बैच के अफसर रमेश रंजन को विशेष सचिव गन्ना एवं चीनी का निदेशक कौशल विकास बनाया गया।

About somali