IND vs PAK: केएल राहुल ने लगाया अर्धशतक, 200 रन के पार पहुंचा भारत का स्कोर

(Pi bureau)

एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड में भारत की भिड़ंत पाकिस्तान के साथ हो रही है। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्‍टेडियम में रविवार को बारिश की वजह से मैच पूरा नहीं खेला जा सका था, जिसके बाद आज रिजर्व-डे पर मैच खेला जा रहा है।

रिजर्व-डे के दिन भी बारिश की वजह से मैच शुरू होने में देरी हुई। इसके बाद कोलंबो में बारिश रूकने के बाद मैच शुरू हो चुका है। 4:40 बजे से मैच की शुरुआत हुई। हालांकि, ओवर्स में किसी भी तरह की कटौती नहीं की गई है।

टीम इंडिया की तरफ से विराट कोहली और केएल राहुल की जोड़ी क्रीज पर मौजूद हैं। वहीं, पाकिस्तान टीम के गेंदबाज हारिस रऊफ रिजर्व-डे के दिन गेंदबाजी नहीं करेंगे।

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और केएल राहुल ने रिजर्व-डे के दिन शानदार शुरुआत की। दोनों ही बल्लेबाजों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है। 30 ओवर के बाद भारत का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 175 रन पर हैं।

 

About Bhavana