(Pi Bureau) मनोरंजन डेस्क। हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी के ‘बिग बॉस 11’ से बाहर होने से उनके फैंस के दिल टूट गये थे, लेकिन अब उन तमाम फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है।
जी हां, सपना को घर से बाहर होने के बाद ही एक बड़ा मौका मिल गया है। सपना चौधरी ने आनेवाली फिल्म ‘नानू की जानू’ की शूटिंग शुरू कर दी है, जिसकी तसवीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई है। फिल्म में वे अभिनेता अभय देओल संग नजर आयेंगी।
बताया जा रहा है कि फिल्म एक सुपरनैचुरल लव स्टोरी होगी जिसमें अभय देओल, सपना चौधरी के अलावा ‘सिटिलाइट्स’ की अभिनेत्री पत्रलेखा भी मुख्य भूमिका में होंगी। कहा तो यह भी जा रहा है कि इस लव ट्राइएंगल फिल्म में सपना चौधरी एक अहम भूमिका में होंगी।
फिल्म के डायरेक्टर फराज हैदर हैं। फिल्म अप्रैल 2018 में रिलीज होगी। फिल्म का पोस्टर पहले ही जारी कर दिया गया है। वहीं चुनिंदा फिल्मों में खास रोल निभानेवाले अभय देओल के साथ सपना चौधरी के बॉलीवुड डेब्यू को बेहद खास माना जा रहा है।
इससे पहले सपना चौधरी एक आइटम नंबर ‘लव बाइट’ जारी किया जा चुका है, जिसे बेहद पसदं किया गया है। इसके अलावा सपना के दूसरे आइटम नंबर ‘टैटू’ का भी टीजर लॉन्च किया जा चुका है।