(Pi Bureau)
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के घर एक बड़ा सेलिब्रेशन होने वाला है। एक्टर की बेटी आइरा खान अपने मंगेतर नूपुर शिखरे संग शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। वेडिंग डेट से लेकर वेन्यू और गेस्ट लिस्ट तक, सारी तैयारियां शुरू हो चुकी है। इस बीच आमिर खान भी बेटी की शादी को लेकर सुपर एक्साइटेड हैं।
आइरा खान ने बीते साल नवंबर में ब्वॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे के साथ सगाई की थी। दोनों की इस सेरेमनी को बेहद प्राइवेट रखा गया था। यहां तक कि सेलेब्स के हर इवेंट में पहुंच जाने वाले पैपराजी को भी भनक तक नहीं लग पाई थी। पार्टी से आमिर खान समेत उनके परिवार की कई सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी।
आमिर खान के घर अब एक बार ग्रैंड सेलिब्रेशन होने वाला है। ईटाइम्स की खबर के अनुसार, आइरा खान और नूपुर शिखरे कुछ हफ्तों में सात फेरे लेने वाले हैं। दोनों डेस्टिनेशन वेडिंग करेंगे। आइरा खान के एक करीबी सूत्र ने बताया कि वो 3 अक्टूबर 2023 को नूपुर शिखरे के साथ पहले कोर्ट मैरिज करेंगी। इसके बाद दोनों की रीति- रिवाजों से शादी होगी।
कहां होगी डेस्टिनेशन वेडिंग ?
रिपोर्ट के अनुसार, कपल ने उदयपुर में एक ग्रैंड डेसेटिनेशन वेडिंग का प्लान बनाया है। शादी का फंक्शन तीन दिनों तक चलेगा। इस सेलिब्रेशन में परिवार और कुछ खास दोस्त शामिल होंगे।
बॉलीवुड नहीं होगा शामिल
आइरा खान की शादी बेहद प्राइवेट होने वाली है। यहां तक कि सेलिब्रेशन में बॉलीवुड से भी कोई शामिल नहीं होगा। सूत्र ने ये भी बताया कि आमिर खान बेटी के इस खास दिन के लिए बेहद एक्साइटेड हैं और शादी की सभी तैयारियों से पर्सनली जुड़े हुए हैं।
आइरा खान, आमिर खान और उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता की बेटी हैं। एक्टर के होने वाले दामाद नूपुर शिखरे की बात करें तो वो पेशे से एक फिटनेस ट्रेनर हैं। आइरा खान की मुलाकात उनसे जिम ट्रेनिंग के दौरान हुई थीं।
आइरा खान ने अपनी लव स्टोरी को लेकर बताया था कि नूपुर शिखरे ने उन्हें 17 साल की उम्र में ट्रेनिंग देनी शुरू की थी। आइरा उनकी फिटनेस से बेहद इम्प्रेस हुई थीं और उन्हें सुपर फिट ह्यूमन मानती थीं। ट्रेनिंग के दौरान दोनों पहले दोस्त बने और बाद में एक-दूसरे को डेट करने लगे।