मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री रिचा चड्ढ़ा फिल्म इंडस्ट्री में अभिनेत्रियों के साथ होने वाले यौन शोषण को लेकर एक बार फिर खुलकर सामने आई हैं. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा मै ये खुलासा कर दूंगी कि इंडस्ट्री में कौन-कौन यौन शोषण करता है, अगर आप मेरी और मेरे परिवार की सुरक्षा की गारंटी दें. अगर आप ये गारंटी दें कि मेरे यौन शोषण को लेकर खुलासा करने के बाद भी मुझे काम मिलता रहेगा तो मै उन सब व्यक्तियों के नाम आपको बता दूंगी. ऋचा चड्ढा ने आगे कहा कि वो लोग बहुत बहादुर हैं, जो यह खुलेआम कहते हैं कि बॉलीवुड में यौन उत्पीड़न होता है, लेकिन कोई किसी का नाम लेकर यह नहीं कह सकता, क्योंकि इसके बाद काम मिलने की गारंटी नहीं होती.
रिचा ने कुछ समय पहले यौन उत्पीड़न पर एक ब्लॉग पोस्ट लिखा था. इस बारे में उन्होंने कहा कि पोस्ट के बाद कुछ फेमिनिस्ट ने मुझसे कहा कि आप क्यों नहीं उनका नाम लेतीं?
रिचा ने इंटरव्यू में कहा- अगर आप मुझे जिंदगी भर पेंशन देंगे, मेरी और मेरे परिवार की सुरक्षा का ध्यान रखेंगे और वादा करेंगे कि मुझे फिल्मों और टीवी, जहां भी मैं काम करना चाहूं, वहां काम मिलता रहेगा तो अभी मैं उनका नाम लेने को तैयार हूं. सिर्फ मैं ही नहीं, बल्कि दूसरे भी ऐसा करेंगे. लेकिन क्यों ऐसा करेगा? उन्होंने आगे कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी व्यवस्था नहीं है, जिससे पीड़ितों को सुरक्षा मिले.
रिचा ने कहा- जब भी कोई इस बारे में बात करता है तो लोग कहते हैं कि नाम लो. अगर मीडिया को पता है कि यह सब कौन कर रहा है तो वो क्यों नहीं नाम लेते? इंडस्ट्री की व्यवस्था और ढ़ाचे को बदलना होगा. इस हालत में कोई भी जोखिम नहीं लेगा.