खुशखबरी : भारत के इन शहरों में फ्री WiFi देगा गूगल

नई दिल्ली : इन्टरनेट के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल ने भारत में जल्द ही फ्री इन्टरनेट की सुविधा देने का ऐलान किया है. ख़बरों के मुताबिक गूगल ने ‘रेलटेल’ के साथ मिल कर फ्री पब्लिक वाईफाई शूरू करने की योजना बनाई है. इस योजना का ऐलान गूगल ने अपने सालाना कार्यक्रम गूगल फॉर इंडिया में की. इस प्रोग्राम के तहत गूगल के द्वारा भारत की कुछ स्मार्ट सिटी में फ्री वाईफाई की सुविधा दी जाएगी. कंपनी ने साल 2016 में भारत के रेलवे स्टेशन्स पर फ्री वाईफाई इंटरनेट सुविधा दी थी. अब इस सुविधा को स्मार्ट सिटी से भी जोड़ा जाएगा.

ख़बरों के अनुसार गूगल के उपाध्यक्ष और नेक्स्ट बिलियन यूजर मुहिम के प्रमुख सीजर सेनगुप्ता ने बताया कि हम गूगल स्टेशन की हाई स्पीड कनेक्टिविटी के जरिए भारत के 227 रेलवे स्टेशन से जुड़ चुके हैं. अब हम इसे आगे बढ़ाते हुए सिर्फ रेलवे स्टेशन ही नहीं बल्कि इसे शहरों के साथ भी जोड़ने जा रहे हैं. इसके आगे उन्होंने कहा कि गूगल के इस प्रोग्राम के तहत आने वाला सबसे पहला शहर पुणे होगा. गूगल इंडिया ने हाल ही में अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.

About Politics Insight