(Pi bureau)
दिल्ली की आजादपुर मंडी में भीषण आग लग गई, जिसके बाद से पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई है। आग लगने की खबर के बाद फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया है। फायर ब्रिगेड की कई गाडियां मौके पर पहुंची हैं। आग लगने के कारण का अभी पता नहीं लगा है। शुरुआती सूचना के मुताबिक, आग प्लास्टिक की क्रेट में लगी थी। इसके बाद आग ने विकराल रूप धारण कर लिया है। दमकल की करीब 10 गाड़ियों की सहायता से आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।
इससे पहले बुधवार शाम को मुखर्जी नगर के पीजी में आग लग गई थी। आग लगते ही पूरे इलाके में हहाकार मच गया था। जिस समय आग लगी थी उस समय इमारत में करीब 35 छात्राएं व अन्य लोग मौजूद थे। आग लगते ही सभी ऊपरी मंजिलों पर फंस गए थे। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस के अलावा दमकल विभाग की 12 गाड़ियों को भेजा गया था। बाद में हालात बिगड़ने पर 11 और गाड़ियों को मौके पर भेज दिया गया था। ग्राउंड फ्लोर पर सीढ़ियों के पास लगे मीटर से आग लगने के बाद धुंआ ऊपरी मंजिलों पर पहुंचा तो वहां अफरा-तफरी मच गई थी।