रामलला के दर्शन करने अयोध्या पहुंचे अनुपम खेर, बोले- बड़े संघर्ष और बलिदान के बाद बन रहा है मंदिर…

(Pi bureau)

रामनगरी सनातन धर्म का प्रधान केंद्र है। सनातन ने हमें बहुत कुछ दिया है। अब समय आ गया है कि हम भी इसके लिए कुछ करें। इसी क्रम में हमने 21 हनुमान मंदिरों पर एक वीडियो श्रृ़ंखला बनाने का निर्णय लिया है। इसकी शुरुआत हनुमानगढ़ी से की जा रही है। रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में यदि बुलाया गया तो मैं भी इस ऐतिहासिक अवसर पर रहना चाहूंगा। यह आसानी से नहीं बल्कि बहुत संघर्ष से मिला है। उक्त बातें बालीवुड के प्रख्यात अभिनेता अनुपम खेर ने कहीं। वे रामकोट स्थित रामलला सदनम में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे।

अनुपम खेर ने बताया कि जो वीडियो श्रृंखला बन रही है उसे प्रिया गुप्ता ने तैयार किया है। मेरा प्रयास है कि आज की युवा पीढ़ी इस श्रृंखला से प्रेरित होकर ऐसे स्थानों पर भी पहुंचे। खेर ने कहा मैं भी सनातनी परिवार में जन्मा, जहां हमारे दादा जी रामायण महाभारत की कथाएं हमे सुनाते थे। बचपन में जब मुझे इन बातों का पता भी नहीं था तब मैं रामलीला में बाल हनुमान बनता था। मेरी कोशिश है कि 21 भगवान शिव और भगवान कृष्ण के मंदिरों पर भी श्रृंखला तैयार की जाए।

कश्मीर फाइल्स और कश्मीरियों की दशा के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि यह फिल्म की सफलता है कि लोग कश्मीर के बारे में पूछने लगे हैं। रही बात बदलाव की तो वह साफ देखा जा सकता है कि जहां एक लाल चौक पर झंडा फहराना कठिन था, अब पूरे कश्मीर में तिरंगा फहराया जाता है। इस दौरान जगद्गुरू डॉ़ राघवाचार्य, महंत अवधेश दास, महंत रामभूषण दास कृपालु समेत अन्य संत मौजूद रहे।

About Bhavana