पब्लिसिटी पाने के लिए ज़ायरा ने किया नाटक- आरोपी की पत्नी

मुंबई : आमिर खान की फिल्म दंगल की अभिनेत्री ज़ायरा वसीम के साथ फ्लाइट में छेड़खानी के आरोप में गिरफ्तार किए गए आरोपी की पत्नी ने इस मामले को जायरा का पब्लिसिटी स्टंट बताया है.

एक इंटरव्यू के दौरान इंटरव्यू में आरोपी विकास सचदेवा की पत्नी दिव्या सचदेवा ने जायरा के आरोपों को पब्लिसिटी स्टंट बताया है. उन्होंने कहा कि ज़ायरा ने पब्लिसिटी पाने और लाइमलाइट में आने के लिए नाटक किया है. उन्होंने कहा मेरे पति के मामा का देहांत हो गया था इसलिए वह दिल्ली से मुंबई आ रहे थे. वह बेहद दुखी भी थे. उनकी मानसिक स्थि‍ती अच्छी नहीं थी. वह सोना चाहते थे, उन्होंने कंबल भी मांगा. लेकिन मैं जायरा द्वारा मेरे पति पर लगाए गए आरोपों से चकित हूं. पुलिस ने मेरे पति को गिरफ्तार किया है. मैं ये पूछना चाहती हूं कि जायरा के साथ जब ये सब हुआ तब उन्होंने इस मामले को क्यों नहीं उठाया? क्यों उन्होंने 2 घंटे बाद ट्वीट किया? दिव्या ने इंटरव्यू में इस बात पर भी सवाल उठाया कि जब जायरा के साथ ऐसा कुछ हुआ तो उनकी मां भी वहां मौजूद थीं तब उन दोनों ने क्यों शोर नहीं मचाया?

अपने पति का पक्ष लेते हुए दिव्या ने कहा मेरे पिता एक आर्मी ऑफिसर हैं और मेरे ससुर पूर्व इनकम टैक्स ऑफिसर. हमें महिलाओं की इज्जत का पूरा ख्याल है. इस बीच आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने विकास सचदेवा को 13 दिसंबर तक के लिए पुलिस कस्टडी में भेज दिया है.

बता दें जायरा वसीम ने फ्लाइट में शारीरिक उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए एक वीडियो अपलोड किया था. उनका आरोप था कि विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट में उनके ठीक पीछे बैठे शख्स ने उनके साथ गलत हरकत की.

About Politics Insight