न्यूयॉर्क के मैनहैटन में आतंकी हमला, संदिग्ध हिरासत में

नई दिल्ली : अमेरिका में आतंकी हमला होने की खबर है. हमला न्यूयॉर्क के मैनहैटन में हुआ. हमले कुछ लोगों के हताहत होने की पुष्टि हुई है. पुलिस ने इलाके को घेर लिया है और वहां से लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा रहा है. खबरों के अनुसार पोर्ट अथॉरिटी टर्मिनल की बस में यह धमाका हुआ है. मामले में एक व्‍यक्ति को हिरासत में भी लिया गया है.

हमले के स्थान से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है. खबर है कि उसे मामूली चोटें लगी हैं. न्यूयॉर्क दमकल विभाग को स्थानीय समयानुसार सुबह सात बजकर 19 मिनट पर कॉल आया.

खबर के अनुसार, एक यात्री कीथ वुडफिन ने ट्वीट किया मैं बंदरगाह प्राधिकरण से बाहर निकल रहा था और नेशनल गार्ड के जवान ‘गो, गो, गो’ चिल्लाते हुए उसकी तरफ दौड़ रहे थे. डिजाइनर चेल्सी लासाले ने ट्वीट किया कि वह बंदरगाह प्राधिकरण बस टर्मिनल पर बम की आशंका के कारण भगदड़ में फंसी हुई हैं. हर तरफ पुलिसकर्मी दिख रहे हैं.

About Politics Insight