नई दिल्ली : गुजरात में चुनाव के दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार के अंतिम दिन पीएम मोदी को प्रचार के लिए सी-प्लेन का सहारा लेना पड़ा. मोदी को अहमदाबाद में रोड शो की इजाजत न मिलने के बाद सी-प्लेन का सहारा लेना पड़ा. साबरमती नदी में सी-प्लेन उतरा और सरदार ब्रिज से सी-प्लेन में पीएम मोदी बैठे जिससे धरोई डैम जाएंगे. यहां से फिर सड़क के रास्ते अंबाजी के दर्शन के लिए जाएंगे. ये पहली बार होगा जब पीएम सी प्लेन की सवारी करेंगे.
पीएम मोदी ने सोमवार 11 दिसम्बर को एक चुनावी रैली में घोषणा की थी कि मंगलवार को देश के इतिहास में पहली बार कोई सी-प्लेन साबरमती नदी पर उतरेगा. मैं धरोई बांध पर उतरने के बाद सी-प्लेन से अंबाजी जाऊंगा और वापस आऊंगा.
गौरतलब है कि मंगलवार को अहमदाबाद में प्रधानमंत्री मोदी, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल के रोड शो को पुलिस ने इजाजत नहीं दी है. पुलिस ने इस फैसले के पीछे कानून व्यवस्था का हवाला दिया है.