वैज्ञानिकों का दावा-मानवनिर्मित है समुद्र में बना रामसेतु

नई दिल्ली : भारत और श्रीलंका के बीचसमुद्र में बना पुल विश्व के लिए आज भी एक रहस्य बना हुआ है. हिन्दू पौराणिक कथाओं में इसे रामसेतु पुल बताया गया है. लेकिन अब भू-वैज्ञानिकों ने रामसेतु को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. वैज्ञानिकों ने बताया है कि यह पुल मानवनिर्मित है. बता दें यह श्रंखला भारत के दक्षिण-पूर्वी तट के किनारे तमिलनाडु स्थित रामेश्वरम द्वीप और श्रीलंका के उत्तर-पश्चिमी तट मन्नार द्वीप के बीच स्थित है.

भू-वैज्ञानिकों के द्वारा किये गये दावे-

-वैज्ञानिकों ने अपने विश्लेषण में यह पाया कि 30 मील लंबी यह श्रृंखला चेन मानव निर्मित है.

-भू-वैज्ञानिकों ने नासा की तरफ से ली गई तस्वीर को प्राकृतिक बताया है.

-विश्लेषण में भू-वैज्ञानिकों को यह पता चला कि जिस सैंड पर यह पत्थर रखा हुआ है ये कहीं दूर जगह से यहां पर लाया गया है.

-यहां पर लाया गए पत्थर करीब 7 हजार साल पुराना है. जबकि, जिस सैंड के ऊपर यह पत्थर रखा गया है वह मजह सिर्फ चार हजार साल पुराना है. हालांकि, कुछ जानकार इसे पांच हजार साल पुराना मानते हैं जिस दौरान रामायण में इसे बनाने की बातें कही गई है.

About Politics Insight