(Pi Bureau)
(वरिष्ठ पत्रकार शाश्वत तिवारी)
लखनऊ/ शरद पूर्णिमा के परम पवित्र अवसर पर रास-बिहारी सरकार श्री राधाकृष्ण जी के पावन सान्निध्य में “काकोरी काण्ड के अमर बलिदानी क्रांतिकारियों को समर्पित ” समस्त मनोकामनाओं को पूर्ण करने वाली* श्रीमद्भागवत कथा एवं श्री महालक्ष्मी यज्ञ* का भव्य आयोजन किया जा रहा है।
आज इस “श्रीमद्भागवत कथा एवं श्री महालक्ष्मी यज्ञ” की भव्य कलश यात्रा, आयोजन स्थल से बैंड बाजे के साथ सज धज के निकाली गई, जिसमें बहुत बड़ी संख्या में माताओ, बहनों के साथ हजारों कृष्णभक्त शामिल हुए।
यह कलश यात्रा अपनी पूरी शानो शौकत के साथ आशियाना के कई इलाकों में घूमते हुए, कथा स्थल पर आकर संपन्न हुई। इस कलश यात्रा में कृष्ण भजनों पर झूमती- गाती, माताएं बहने अपने हाथों में कलश लिए हुए थी, साथ ही बहुत बड़ी संख्या में पुरुष सदस्य धर्म ध्वजा के साथ चल रहे थे।
इस “श्रीमद्भागवत कथा एवं श्री महालक्ष्मी यज्ञ” का आयोजन 28 अक्टूबर से 04 नवंबर तक कम्युनिटी सेंटर ग्राउंड, निकट श्री जगदंबेश्वर महादेव शिव मंदिर, विशाल मेगा मार्ट के सामने, सेक्टर के., आशियाना, लखनऊ में सायं 3:30 बजे से 7:20 बजे तक होगा।
कलश यात्रा समापन पर जन जन में श्री राधा- भाव भरते हुए कृष्ण-भक्ति की क्रान्ति लाने वाले, पूज्य गुरुदेव रामानुज सम्प्रदायाचार्य स्वामी लक्ष्मणदास महाराज ने व्यासपीठ से कथा पंडाल में पूज्य स्वामी जी द्वारा आशीर्वचन दिया गया।
___
(शाश्वत तिवारी)
वरिष्ठ पत्रकार
सदस्य, मुख्य आयोजक मंडल
809020300