बीते दिनों से दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में हवा की गुणवत्ता गंभीर बनी हुई है। इसी को ध्यान में रखते हुए अब गौतमबुद्ध नगर प्रशासन ने कक्षा 9 तक के सभी बोर्ड स्कूलों को 10 नवंबर तक बंद रखने का आदेश जारी किया है।
इससे पहले दिल्ली के कई इलाकों में 400 के पार एक्यूआई पहुंचने के बाद सभी प्राइमरी स्कूल और कक्षा 9 तक के स्कूलों को 10 नवंबर तक बंद कर दिया।
साथ ही प्रशासन ने पढ़ाई जारी करने के लिए ऑनलाइन के माध्यम से क्लासेज शुरू करने का स्कूलों को निर्देश दिया है। इसके अलावा 10वीं और 12वीं की कक्षाएं पहले की तरह ऑफलाइन ही चलेंगी।
वहीं, दिल्ली के कई इलाकों में रविवार को 400 के पार AQI पहुंचने के बाद CPCB ने ग्रैप के प्रतिबंधों का चौथा चरण लागू कर दिया था।