गांधीनगर : गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण का मतदान 14 दिसम्बर सुबह से जारी है. गुजरात राज्य के उत्तर और मध्यवर्ती क्षेत्र के 14 जिलों की 93 सीटों पर मतदान हो रहा है. गुजरात चुनाव नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई है. ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी दूसरे चरण के मतदान में भी देखने को मिल रही है. जिसके कारण मतदान शुरू होने में कुछ जगहों पर विलम्ब हो रहा है. सुबह 10 बजे तक 10 प्रतिशत मदतान दर्ज किया गया है. इस दौरान पीएम मोदी की माँ जशोदा बेन ने भी वोट डाला. बीमार होने के बावजूद भी जशोदा बेन ने मतदान किया. मतदान के बाद पीएम मोदी की माँ ने गुजरात के भले के लिए दुआ की. उन्होंने कहाभगवन गुजरात का भला करे.
पीएम मोदी भी आज अहमदाबाद के राणिप क्षेत्र में निशान विद्यालय बूथ पर मतदान करेंगे. जबकि पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी शाहपुर के हिंदी विद्यालय, वित्त मंत्री अरूण जेटली वेजलपुर तथा भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने नाराणपुरा में मतदान किया.
गुजरात के मुख्य निर्वाचन अधिकारी बी.बी. स्वेन ने बताया कि दूसरे चरण के लिए लगभग दो लाख मतदानकर्मी तथा एक लाख से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं.
सत्तारूढ भाजपा के लिए 2019 के लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल कहे जा रहे इस चुनाव को जीतना सत्तारूढ़ दल के लिए बेहद जरूरी है. दूसरी ओर एक तरह से अपने अस्तित्व की ही लड़ाई लड़ रही कांग्रेस के नए अध्यक्ष राहुल गांधी को इसमें पार्टी की जीत से जबरदस्त लाभ और पार्टी के लिए संजीवनी मिल सकती है.