मुंबई : बॉलीवुड के हस्य कलाकार नीरज वोरा ने 14 दिसम्बर को दुनिया को अलविदा कह दिया. नीरज वोरा का आज मुंबई के क्रिटी केयर हॉस्पिटल में निधन हो गया. वह उन्हें पहले फिरोज नाडियाडवाला के घर ले जाया जाएगा और बाद में 3 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. बेहद उम्दा कलाकार के रूप में इन्होने फिल्म जगत में अपना सफ़र तय किया था.
आपको बता दें कि साल 2016 अक्टूबर में उन्हें हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक आया था. इसके बाद उन्हेंत दिल्ली स्थित AIIMS में भर्ती कराया गया था. वहां वो कोमा में चले गए थे. इसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. पिछले 10 महीने से वो कोमा में थे. उनकी उम्र 54 साल थी.
नीरज वोरा ‘फिर हेरा फेरी’, खिलाड़ी 420 जैसी फिल्मों के निर्देशक रहे हैं. जबकि अक्षय कुमार, सलमान खान के साथ कई हिट फिल्मों में अहम किरदार निभाए हैं. वे थियेटर में भी सक्रिय थे. साथ ही कई फिल्मों के लेखक भी रहे हैं. उन्होंने ‘रंगीला’, ‘अकेले हम अकेले तुम’, ‘ताल’, ‘जोश’, ‘बदमाश’, ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’, ‘आवारा पागल दीवाना’ जैसी फिल्मों के संवाद लिखे थे.