पीएम मोदी ने किया INS कलवरी को देश को समर्पित

(Pi Bureau) नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज नौसेना को कलवरी पनडुब्बी सौंपेंगे। यह स्कॉर्पियन श्रेणी की पनडुब्बी है जिसे शिपबिल्डर्स मझगांव डॉक लिमिटेड में तैयार किया गया है। प्रधानमंत्री एक कमीशनिंग समारोह में इस पट्टिका का अनावरण करेंगे।

अधिकारी ने बताया कि जलावतरण के समय एक कमीशनिंग वारंट पढा जायेगा और रंगों को बिखेरा जायेगा। इस मौके पर राष्ट्र गान भी गाया जायेगा।

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा, पश्चिम नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग वाइस एडिमरल गिरीश लूथरा और शीर्ष अधिकारी समारोह में शामिल होंगे अधिकारी ने कहा, ‘‘कलवरी का लगभग 120 दिनों के लिए व्यापक समुद्री परीक्षण और विभिन्न उपकरणों का परीक्षण किया गया।’’ उन्होंने बताया कि इससे भारतीय नौसेना की रक्षा क्षमताएं बढ़ने की उम्मीद है।

About Politics Insight