(Pi Bureau) नई दिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र शुक्रवार से शुरू हो गया है, जिसके हंगामेदार रहने के आसार हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद सत्र के सुचारु संचालन के लिए विपक्ष से सकारात्मक सहयोग की अपील की। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार इस दौरान ऐसे विधेयक पेश करेगी, जिनके दूरगामी असर होंगे। इस बीच, लोकसभा की कार्यवाही दिवगंत लोगों को श्रद्धांजलि देने के बाद 18 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दी गई।
ससंद के शीतकालीन सत्र के दौरान 41 विधेयकों के पेश किए जाने की संभावना है, जिनमें से एक वित्त विधेयक है। जिन विधेयकों को पेश किया जाना है, उनमें केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (राज्यों को क्षतिपूर्ति) विधेयक 2017 और तीन तलाक से संबंधित मुस्लिम महिला (निकाह पर अधिकारों का संरक्षण) विधेयक 2017 भी शामिल है।
@ANI
41 items of Govt Business (40 Bills and 1 Financial Item) identified for being taken up in houses of Parliament during #WinterSession. List also includes The Central Goods & Services Tax(Compensation to States)Bill 2017,The Muslim Women(Protection of Rights on Marriage) Bill 2017
9:16 AM – Dec 15, 2017
प्रधानमंत्री ने संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले संसद भवन परिसर में मीडिया को दिए एक संक्षिप्त संबोधन में कहा कि उन्हें संसद सत्र के सकरात्मक रहने की उम्मीद है और लोकतंत्र निश्चित रूप से मजबूत होगा। उन्होंने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि संसद का शीतकालीन सत्र 2017-2018 फलदायी रहेगा और इससे देश को लाभ होगा। मुझे इस दौरान सकारात्मक व नए विचारों के सामने आने की उम्मीद है।’
@ANI
Generally winter starts with Diwali. But due to global warming winter has not come in full force. But winter session has started now & I hope that country would be benefited from fruitful 2017-2018 winter session in Parliament. I hope for positive & innovative arguments: PM Modi
10:35 AM – Dec 15, 2017
उन्होंने एक दिन पहले यानी गुरुवार शाम को इस सिलसिले में हुई सर्वदलीय बैठक का भी जिक्र किया और कहा कि इसमें सभी ने इस पर सहमति जताई कि संसद सत्र का सुचारु संचालन होना चाहिए और इसमें सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाया जाना चाहिए, ताकि देश को फायदा हो और वह आगे बढ़े। उन्होंने यह भी कहा कि इससे देश में लोकतंत्र की जड़ें भी मजबूत होंगी।
@ANI
Generally winter starts with Diwali. But due to global warming winter has not come in full force. But winter session has started now & I hope that country would be benefited from fruitful 2017-2018 winter session in Parliament. I hope for positive & innovative arguments: PM Modi pic.twitter.com/yC7q7umBNb
@ANI
I have faith & all-party meeting y’day shared same idea that this Parliament session should be held with positive approach to move the country forward. I also hope that country will be benefited & democracy will be strengthened from the session: PM Modi ahead of winter session pic.twitter.com/5wOfXyoyKh
10:47 AM – Dec 15, 2017
वैसे, विपक्ष इस दौरान सरकार को घेरने की पूरी तैयारी में है। उम्मीद की जा रही है गुजरात चुनाव प्रचार में तीखे तेवर अपना चुकी विपक्ष संसद में भी हमलावर तेवर अपना सकती है और जीएसटी, नोटबंदी, अर्थव्यवस्था और किसानों से जुड़े विषयों समेत कई अन्य मुद्दों पर सरकार को घेरने का प्रयास कर सकती है। विपक्ष राफेल लड़ाकू विमान खरीद पर भी दोनों सदनों में चर्चा की कोशिश करेगा, जिसमें कांग्रेस ने बड़े घोटाले का आरोप लगाया है। इसमें तीन तलाक का मुद्दा भी छाया रह सकता है, जिस पर सरकार विधेयक लाना चाहती है।
गुजरात चुनाव की वजह से देरी से शुरू हो रहे सत्र पर गुजरात व हिमाचल प्रदेश के नतीजे का भी असर होगा। हालांकि अगर भाजपा गुजरात व हिमाचल प्रदेश में जीत दर्ज करती है, जैसा कि एग्जिट पोल्स में दावा किया गया है तो हाल ही में कांग्रेस के नए अध्यक्ष घोषित होने वाले राहुल गांधी के लिए चुनाव के दौरान उठाए गए मुद्दों पर भाजपा को घेरना मुश्किल हो जाएगा।