(Pi Bureau)
लखनऊ
गुरुवार को दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त, श्री मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक में माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक-कृषि एवं खाद्य तथा मुख्य तकनीकी अधिकारी, श्री रणवीर चंद्रा ने राज्य में आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस (एआई) हब में निवेश एवं विकास की रूपरेखा पर चर्चा की।
इस अभूतपूर्व पहल में माइक्रोसॉफ्ट ने जनरेशनल एआई के उपयोग से कृषि से सबंधित एकीकृत कृषक नवाचार की पद्धतियों का नवीनीकरण करने की बात कही। इसके साथ ही उन्होंने कार्बन और ग्रीन क्रेडिट्स के लिए ओपन मार्केट स्थापित करने का प्रस्ताव रखा।
माइक्रोसॉफ्ट ने राज्य में कार्यदक्षता को बढ़ाने के लिए डाटा प्रबंधन के क्षेत्र में माइक्रोसॉफ्ट सर्टिफिकेशन से क्षमता विकास का भी प्रस्ताव रखा।
बीते दिन, उत्तर प्रदेश सरकार ने सेमीकंडक्टर उद्योग के क्षेत्र में नयी उद्योग नीति को मंजूरी दी है, जिसके तहत योगी सरकार सेमीकंडक्टर यूनिट स्थापित करने वाली कंपनियों को 75% लैंड सब्सिडी समेत विभिन्न प्रकार के प्रोत्साहन लाभ भी देगी। जिससे राज्य में आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस उद्योग से जुड़ी कंपनियों को नवाचारों एवं तकनीकी अनुसंधानों हेतु अधिक अनुकूल माहौल मिल सके।
श्री मनोज कुमार सिंह की अगुवाई में दावोस गए प्रतिनिधिमंडल ने माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक श्री रणवीर चंद्रा के साथ चर्चा करते हुए पारस्परिक सहयोग की रूपरेखा तैयार की। इस चर्चा का मुख्य उद्देश्य राज्य में तकनीकी नवाचार को बढ़ाना तथा आर्थिक विकास को गति प्रदान करना रहा। माइक्रोसॉफ्ट राज्य सरकार के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश को एआई हब की तर्ज पर विकसित करेगा, जो कि राज्य को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा