नई दिल्ली : 18 दिसम्बर को गुजरात में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आने वाले हैं, लेकिन उसके पहले आज 17 दिसम्बर को चार विधानसभा क्षेत्रों के 6 मतदान केंद्रों पर दोबारा मतदान हो रहा है. सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है. बता दें चुनाव आयोग ने शनिवार 16 दिसम्बर को ऐलान किया था कि वीरमगाम में दो और सावली में दो, वडगाम और दास्करोई क्षेत्रों की एक-एक मतदान केंद्र पर फिर से मतदान होगा.
आयोग ने इन मतदान केंद्रों पर फिर से मतदान की वजह बताते हुए कहा कि तकनीकी कारणों से इन केंद्रों पर वोटिंग में दिक्कत आई थी. आयोग ने यह भी आदेश दिया कि सात विधानसभा क्षेत्रों में VVPAT पर्चियों की गिनती की जाएगी, क्योंकि पीठासीन अधिकारी इन मतदान केंद्रों पर कंट्रोल यूनिट से उन मतों को नहीं हटा पाए जो मतदान से पहले अभ्यास के दौरान पड़े थे.