(Pi Bureau)
बिहार में सियासी घटनाक्रम का दौर शुरू हो गया है। वर्तमान सीएम नीतीश कुमार द्वारा पीएम मोदी की तारीफ करने के बाद से ही बिहार की राजनीति में उथल-पुथल की चर्चाएं शुरू हो गई है। जहां एक तरफ आरजेडी अंदरूनी कलह से इनकार कर रही है, वहीं भाजपा इस मौके को भुनाने की पूरी कोशिश में लगी हुई है। आरजेडी ने कहा कि बिहार के भलाई के लिए हम तख्तापलट होने नहीं देंगे। इसी बीच, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान की बैठक हुई।
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने अमित शाह से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि बिहार में जो चल रहा उसे जानना जरूरी है। इसी मुद्दे पर मैं आज अमित शाह और जेपी नड्डा से मिला। मैंने राज्य से जुड़ी अपनी चिंताओं को उनके सामने रखा। उन्होंने मुझे आश्वासन दिया है। गठबंधन पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि इसको लेकर स्थिति काफी सकारात्मक है। आने वाले दिनों में आप सभी को स्पष्ट हो जाएगा। हम आज भी एनडीए का हिस्सा ही हैं।
गौरतलब है कि पिछले चार दिनों से बिहार के सीएम नीतीश कुमार का भाजपा के साथ गठबंधन करने की चर्चाएं चल रही है। राजनीतिक सूत्रों की मानें तो नीतीश कुमार आज सीएम पद से इस्तीफा दे सकते हैं। खास बात है कि नीतीश कुमार विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के मुख्य चेहरों में से एक है। लेकिन नीतीश कुमार के भाजपा के साथ गठबंधन की खबरों ने विपक्षी गठबंधन को हाशिए पर ला खड़ा कर दिया है। वैसे ही इंडिया गठबंधन के अन्य सदस्य अपने-अपने राज्यों में अकेले चुनाव लड़ने की बात कर रहे हैं।
चिराग पासवान की अमित शाह से मुलाकात
लोकजन शक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के कई मायने लगाए जा रहा हैं। वहीं दूसरी तरफ, बिहार में राबड़ी देवी आवास पर आरजेडी विधायकों के पहुंचने का सिलसिला भी शुरू हो गया है।