(Pi bureau)
बिजली विभाग के दो अधिशासी अभियंताओं को काम में लापरवाही पर निलंबित कर दिया गया है। मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी भवानी सिंह ने यह कार्रवाई की है। अधीक्षण अभियंता ने अभी आदेश न आने की बात कही है।
बिजली विभाग का जिले में पौने छह अरब रुपया बकाया है, जिसमें से एकमुश्त समाधान योजना में 80 करोड़ रुपया ही जमा हुआ था। तिलहर खंड की स्थिति सबसे ज्यादा खराब थी।
मीटर विभाग के अधिशासी अभियंता कर्म सिंह पर भी कार्रवाई की गई है। मीटर खराब होने व उन्हें बदलवाने में हो रही देरी की शिकायतें अधिक आ रही थीं, लेकिन निस्तारण पर ध्यान नहीं दिया जा रहा था। शिकायतें उच्चाधिकारियों तक पहुंचने के कारण कर्म सिंह को निलंबित कर दिया गया।
अधीक्षण अभियंता जेपी वर्मा ने बताया कि उन्हें इस बारे में सूचना मिली है। अभी आदेश की प्रति उन तक नहीं आई है। इसलिए वह इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं बता सकते। हालांकि, विभाग के बरेली के मुख्य अभियंता अनिल तिवारी ने कार्रवाई की पुष्टि की है।