(Pi Bureau)
देशभर में इस वक्त चारों तरफ एक ही चर्चा हो रही है और वह है एक्ट्रेस पूनम पांडे. शुक्रवार को पूनम पांडे ने सोशल मीडिया पर अपने मरने की जानकारी शेयर की थी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर बताया था कि वह सर्वाइकल कैंसर के चलते इस दुनिया में नहीं रही।
हालांकि, ठीक 24 घंटे बाद एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर लाइव आईं और बताया कि वह जिंदा हैं। उन्होंने ये सब सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए किया था। अब सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के इस घटिया स्टंट पर हर कोई अपना गुस्सा जाहिर कर रहा है। अब तक कई टीवी सेलेब्स के रिएक्शन सामने आए हैं। इसी बीच अब पूनम पांडे के पति सैम बॉम्बे का रिएक्शन आया है। उन्होंने इसके लिए अपनी एक्स वाइफ को ने सपोर्ट किया है।
”मुझे खुशी है कि उसने ऐसा किया…वह जिंदा है. मेरे लिए इतना काफी है अल्हम्दुलिल्लाह”। आगे सैम ने कहा, जब मैंने मरने की खबर सुनी तो मेरे दिल में कुछ भी महसूस नहीं हुआ। नुकसान की कोई भावना नहीं थी। और मैंने सोचा कि यह नहीं हो सकता। मुझे कुछ भी महसूस क्यों नहीं होता? क्योंकि जब आप जुड़े होते हैं, तो आप सब कुछ महसूस करते हैं।” मैं हर दिन उसके (पूनम पांडे) के बारे में सोचता हूं और, मैं हर दिन उसके लिए प्रार्थना करता हूं। अगर कुछ गलत होता, तो मुझे पता होता।”
इस दौरान सैम ने ये भी बताया कि, “नहीं, हमारा अभी तक तलाक नहीं हुआ है।” उन्होंने पूनम के पब्लिसिटी स्टंट को भी सपोर्ट किया और कहा, “ अगर कोई अपने स्टारडम और इमेज की परवाह किए बिना किसी मुद्दे पर जागरूकता फैलाता है, तो आइए उसका सम्मान करें।
पूनम और सैम ने साल 2020 में गुपचुप शादी रचाई थी। सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरे शेयर कर इस कपल ने फैंस के साथ गुड न्यूज शेयर की थी, हालांकि शादी के 12 दिन में उनके और सैम बॉम्बे के अलगाव की खबर भी आ गई थी। पूनम ने अपने पति सैम बॉम्बे पर मारपीट के आरोप लगाए थे।