अमेरिका-भारत की नजदीकी पर पाकिस्तान परेशान, कहा- हो सकता है परमाणु युद्ध

(Pi Bureau) इस्लामाबाद। पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नसीर खान जंजुआ ने कहा कि अमेरिका की भारत के साथ नजदीकी से दक्षिण एशिया में परमाणु युद्ध के खतरे को नकारा नहीं जा सकता।

जंजूआ ने इस्लामाबाद में एक सेमिनार में कहा ‘दक्षिण एशिया क्षेत्र में बीते कुछ समय में असंतुलन पैदा हुआ है। भारत ने बीते समय में कई खतरनाक हथियार बनाए हैं। ऐसे में परमाणु युद्ध की संभावनाओं को नकारा नहीं जा सकता।’

कहा कि ‘अमेरिका भारत के साथ मिलकर चीन पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) जैसी महत्वकांक्षी योजना पर खलल डालने की फिराक में है ताकि वह दक्षिण एशिया में चीन के बढ़ते प्रभाव को कम कर सके।’

बता दें कि सीपीईसी के तहत चीन के उइगुर मुस्लिम बहुल शिनजियांग प्रांत से पाकिस्तान के रणनीतिक तौर पर महत्वपूर्ण ग्वादर बंदरगाह को जोड़ने की योजना है। इस योजना में सड़कों और रेल नेटवर्क को तैयार करने के साथ ही ऊर्जा परियोजनाओं को स्थापित करना भी शामिल है।

About Politics Insight