बड़ी खबर : इस स्टेडियम में हजारों लोगों के सामने 10 लोगों को दी गई फांसी

(Pi Bureau) चीन । चीन में हजारों लोगों से खचाखच भरे एक स्टेडियम में 10 लोगों को फांसी पर लटकाने का सनसनीखेज मामले सामने आया है। सार्वजनिक तौर पर फांसी पर लटकाए गए 10 दोषियों में से 7 पर ड्रग्स की तस्करी व बिक्री जैसे मामले थे वहीं 3 अन्य पर हत्या और डकैती के केस थे।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये पूरा मामला दक्षिणी चीन के गुआंगडोंग प्रांत का है। अदालत ने इन 10 लोगों को गंभीर अपराधों के मामले में दोषी करार दिया था और फांसी की सजा सुनाई थी। इसके बाद सरेआम फांसी देखने के लिए हजारों लोगों को आमंत्रण भेजा गया।

खबर के मुताबिक सरेआम फांसी देखने के लिए हजारों लोगों को आमंत्रण दिया गया था। स्थानीय लोगों को दिया गया ये निमंत्रण फांसी के चार दिन पहले सोशल मीडिया के जरिए भेजा गया था। इसके बाद स्पोर्ट्स स्टेडियम में हजारों लोग एकत्रित हुए थे। इन 10 लोगों को पुलिस के ट्रकों में लाया गया। हर अपराधी चश्मा पहने चार पुलिस अफसरों के साथ था।स्टेडियम में बैठे लोगों ने इस घटना को कैमरे में कैद कर लिया जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल होने लगा है ।

चीन में हर वर्ष दुनिया के अन्य देशों के मुकाबले ज्यादा लोगों को फांसी की सजा दी है। हालांकि इसके आधिकारिक आंकड़े नहीं हैं। लेकिन अमेरिका के एक एनजीओ के मुताबिक पिछले साल चीन में लगभग 2000 लोगों को मौत की सजा दी गई। चीन में गैर-हिंसक अपराधों जैसे नशीली दवाओं की तस्करी और आर्थिक अपराधों के लिए भी मौत की सजा दी जाती है।

About Politics Insight