(Pi bureau)
दिन में खिली धूप के कारण ठंड से धीरे-धीरे राहत मिल रही है। वहीं, दिल्ली-एनसीआर में सुबह और शाम की ठंड अभी भी बरकरार है। कई राज्यों में हो रही बारिश की वजह से एक बार फिर सर्द हवाएं और ठिठुरन का प्रकोप जारी है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में दिल्ली और उसके सटे इलाकों में बारिश हो सकती है।
हल्के बादलों और लगातार चलने वाले सर्द हवाओं के कारण दिल्ली के लोगों को इस बार लंबी सर्दियों का सामना करना पड़ा है। मगर अब दिल्ली के मौसम में धीरे-धीरे गर्माहट महसूस की जा सकती है। दिन में खिली धूप निकलने की वजह से लोगों को ठिठुरन वाली ठंड से राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान में वृद्धि का दौर देखने को मिलेगा।