(Pi bureau)
दिल्ली के अलीपुर में गुरुवार शाम केमिकल गोदाम में आग लगने से रिहायशी इलाके में अफरातफरी मच गई। आग ने पांच दुकानों और 22 कारों को चपेट में ले लिया। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। दमकल की 22 गाड़ियों की मदद से करीब डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया गया।
दमकल अधिकारियों ने बताया कि शाम 5:25 बजे पुलिस व दमकल विभाग को एच ब्लॉक दयाल मार्केट अलीपुर स्थित केमिकल गोदाम में आग लगने की जानकारी मिली। पुलिस ने आसपास के घरों में रहने वाले लोगों को तुरंत घटनास्थल से दूर किया गया। दमकलकर्मियों ने घरों की छतों पर चढ़कर आग बुझाई। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।