(Pi bureau)
यूपी की बेटियों के लिए अच्छी खबर है। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में मिलने वाली राशि 15 हजार रुपये से बढ़ाकर 25 हजार रुपये कर गई गई है। इस योजना के तहत छह अलग-अलग श्रेणियों में धनराशि दी जाती है। 25 हजार रुपये की धनराशि एक अप्रैल, 2024 से प्रभावी होगी।
महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से महिला कल्याण विभाग ने अप्रैल 2019 में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत लाभार्थियों को 15 हजार रुपये दिए जाते हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस राशि को बढ़ाकर 25 हजार रुपये कर दिया है। अभी जन्म के समय कन्या को दो हजार रुपये मिलते हैं, जिसे अप्रैल से बढ़ाकर 5 हजार रुपये कर दिया गया है। इसी तरह पांच अन्य श्रेणियों में भी धनराशि बढ़ाई गई है।
इस तरह मिलेगी बढ़ी धनराशि
इस तरह से मिलेगी राशि
पहले अब
जन्म के समय 2000 रुपये 5000
एक वर्ष के सभी 1000 रुपये 2000
कक्षा-1 में प्रवेश पर 2000 रुपये 3000
कक्षा-6 प्रवेश पर 2000 रुपये 3000
कक्षा-9 में प्रवेश पर 3000 रुपये 5000
स्नातक प्रवेश पर 5000 रुपये 7000
कुल 15000 रुपये 25000 रुपये