पुलिस भर्ती परीक्षा में सेंधमारी की कोशिश, 15 युवक समेत एक कोचिंग संचालक गिरफ्तार

(Pi bureau)

पुलिस भर्ती परीक्षा में सेंधमारी की कोशिश करते 15 युवकों को गिरफ्तार किया गया है। यह लोग एटा, कासगंज और मैनपुरी जनपद के ओंछा के रहने वाले हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपितों में एक कोचिंग संचालक भी है।

पुलिस ने सभी आरोपितों को अलग-अलग स्थानों से उठाया और उनसे पूछताछ की। आरोपितों के कब्जे से आपत्तिजनक कुछ सामान भी मिला है। पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर शनिवार सुबह आठ बजे छापेमारी शुरू की।

इस दौरान वीरेश राजपूत निवासी भोपालपुर ककरावली थाना पिलुआ, अवतार सिंह निवासी प्रतापपुर थाना अमापुर कासगंज, शिवम कुमार वीररपुर थाना मिरहची,अजीत कुमार निवासी नगला ब्रज लाल थाना निधौलीकलां, विशाल यादव निवासी ककैरा थाना कोतवाली देहात, रजनीश कुमार निवासी हसनपुर थाना अमापुर कासगंज, बौबी यादव यादव निवासी पीपल अड्डा थाना कोतवाली नगर, सचिन कुमार पीपल अड्डा थाना कोतवाली नगर, रतनेश कुमार लहरा थाना निधौलीकलां, राजकुमार निवासी सरनऊ थाना मिरहची, हरवेश कुमार, निवासी नगला छित्तर थाना अवागढ़, अजय कुमार निवासी चिन्नपुरा थाना कोतवाली देहात एटा, अंकित यादव निवासी बृजलाल थाना निधौली कला, संजेश नगला पीपला थाना औछा जनपद मैनपुरी, सौरभ निवासी सुनहरी नगर थाना कोतवाली नगर को गिरफ्तार किया है।

पकड़े गए आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। आरोपित धांधली की योजना बना रहे थे। पहले पुलिस ने एक को गिरफ्तार किया उससे जब पूछताछ की गई तो उसने अपने सभी साथियों के नाम पते पुलिस को बता दिए। इस बीच पुलिस भर्ती परीक्षा सुचारू रूप से चल रही है। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

एसएसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया परीक्षा में धांधली और सेंधमारी की योजना बनाते 15 युवकों को गिरफ्तार किया गया है। सभी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

About Bhavana