(Pi Bureau)
भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे श्रेयस अय्यर की मैदान पर वापसी टलती जा रही है. अनफिट चल रहे श्रेयस अय्यर को टीम इंडिया के बाद मुंबई की रणजी टीम से भी बाहर कर दिया गया है. मुंबई के लिए यह किसी झटके से कम नहीं है क्योंकि उसके दूसरे स्टार क्रिकेटर शिवम दुबे भी फिट नहीं हैं. शिवम दुबे भी 23 फरवरी से शुरू हो रहे रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में शिरकत नहीं कर पाएंगे.
रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में मुंबई का मुकाबला बड़ौदा से होना है. मुंबई ने ग्रुप स्टेज में 7 में से 5 मैच जीतकर 37 अंक के साथ क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है. श्रेयस अय्यर और शिवम दुबे को भी इस मुकाबले में खेलना था. लेकिन ये दोनों खिलाड़ी चोट के कारण अब यह मैच नहीं खेल पाएंगे.
ऑलराउंडर शिवम दुबे पिछले 4 मैच में दो शतक और दो अर्धशतक लगा चुके हैं. ऐसे में उनका ना खेलना मुंबई पर भारी पड़ सकता है. श्रेयस अय्यर के होने से भी टीम का मिडिलऑर्डर मजबूत हो जाता. लेकिन अब वे भी इस मुकाबले से दूर हो गए हैं.
मुंबई और बड़ौदा के अलावा कर्नाटक, विदर्भ, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और सौराष्ट्र की टीमें भी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं. अब सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए कर्नाटक का मुकाबला विदर्भ और मध्य प्रदेश का सामना आंध्र प्रदेश से होगा. टूर्नामेंट के एक अन्य क्वार्टर फाइनल में तमिलनाडु और सौराष्ट्र की टीमें भिड़ेंगी.