सपा ने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट की जारी, अखिलेश ने शिवपाल यादव को बदायूं का उम्मीदवार किया घोषित, देखें पूरी सूची…

(Pi bureau)

आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर समाजावारी पार्टी ने उत्तर प्रदेश की पांच और सीटों पर उम्मीदवारों का एलान कर दिया है। सूची में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल यादव को बदायूं से उम्मीदवार घोषित किया है। इससे पहले यहां से अखिलेश के चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव चुनाव लड़ चुके हैं।

वहीं पार्टी ने वाराणसी से सुरेंद्र सिंह पटेल को टिकट दिया है, जबकि इस सीट पर मौजूदा सांसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। अगर प्रधानमंत्री इसी सीट से एक बार फिर चुनाव लड़ते हैं तो उन्हें यहां सुरेंद्र सिंह पटेल टक्कर देते हुए नजर आएंगे।

कैराना से इकरा हसन

बदायूं से शिवपाल यादव

हमीरपुर से अजेंद्र सिंह राजपूत

वाराणसी से सुरेंद्र सिंह पटेल

कल किए थे 11 उम्मीदवारों के एलान

इससे पहले सोमवार को सपा ने 11 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी। जिसमें गाजीपुर से पार्टी ने माफिया मुख्तार अंसारी अफजाल अंसारी को उम्मीदवार घोषित किया है। इसको लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा भी है। इसके अलावा मुजफ्फरनगर सीट पर उम्मीदवार घोषित कर साफ कर दिया कि अब जयंत चौधरी की रालोद से भी सपा के रास्ते अलग हो गए हैं। क्योंकि जब यह दोनों पार्टियों गठबंधन में थी तो सपा ने यह सीट रालोद के लिए छोड़ दी थी।

 

About Bhavana