दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर पीएम मोदी, बोले- 10 साल में काशी में बही विकास की गंगा

(Pi bureau)

पीएम मोदी गुरुवार रात करीब 10 बजे अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। वे शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र में तीन जनसभा करेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री लोकसभा चुनाव से पहले जनता को कई परियोजनाओं की सौगात भी देंगे। बताया जा रहा है पीएम मोदी ने अपने 10 कार्यों का लेखा-जोखा भी तैयार किया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में संसद संस्कृत प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं।

बीएचयू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, जिस काशी को समय से भी प्राचीन कहा जाता है, जिसकी पहचान को युवा पीढ़ी जिम्मेदारी से सशक्त कर रही है। ये दृश्य हृदय में संतोष भी देता है, गौरव की अनुभूति भी कराता है और यह विश्वास भी दिलाता है कि अमृत काल में सभी युवा देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।

 

About Bhavana