मोदी के सामने लगाए PM माफी मांगों’ के नारे, कांग्रेस ने रोकी फिर सदन की कार्यवाही

(Pi Bureau) दिल्ली।  पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने पर मोदी के क्षमा मांगने की मांग को लेकर कांग्रेस के सदस्यों ने लोकसभा में आज फिर हंगामा किया जिससे लगातार दूसरे दिन प्रश्नकाल नहीं चल पाया और सदन की कार्यवाही को कुछ समय के लिए स्थगित करना पड़ा। पूर्वाह्न 11 बजे जैसे ही सदन की कार्यवाही आरंभ हुई, अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने प्रश्नकाल आरंभ करने की घोषणा की।

रक्षा राज्य मंत्री सुभाष भामरे ने जवाब देना आरंभ किया तभी कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस के सदस्य अपने स्थान पर खड़े हो गए। कांग्रेस के सदस्य अध्यक्ष के आसन के समीप आ गए और उन्होंने ‘प्रधानमंत्री माफी मांगो’ के नारे लगाने शुरू कर दिए। सदन में उस वक्त मोदी भी मौजूद थे। महाजन ने हंगामा शुरू होने पर तुरंत ही सदन की कार्यवाही स्थगित करने की घोषणा कर दी। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को भी कांग्रेस के इसी रुख के कारण प्रश्नकाल पूरा नहीं हो पाया था। दोनों सदनों में इस बार 4 विधेयक पेश होने हैं लेकिन विपक्ष द्वारा सदन की कार्रवाई नहीं चलने देने की वजह से यह बिल अभी अधर में अटके हुए हैं।

लोकसभा में पेश होने हैं ये विधेयक
– भारतीय वन (संशोधन) विधेयक-2017
-स्थावर संपत्ति अधिग्रहण एवं अर्जन (संशोधन) विधेयक-2017
-सरकारी स्थान (अप्राधिकृत अधिभोगियों की बदेखली) संशोधन विधेयक-2017

राज्यसभा में विचार और पारित होने के लिए पेश होने वाले विधेयक
-भारतीय पेट्रोलियम एवं ऊर्जा संस्थान विधेयक-2017
-स्टेट बैंक निरसन और संशोधन विधेयक 2017
-राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक संशोधन विधेयक 2017

 

About Politics Insight