(Pi Bureau)
राज्यसभा के लिए उत्तर प्रदेश की 10 सीटों के लिए मतदान की प्रक्रिया पूरी हो गई है। कुछ देर में विधानसभा के कमेटी कक्ष में मतगणना शुरू हो जाएगी। बता दें, यूपी में राज्यसभा की 10 सीटों के लिए बीजेपी के आठ, जबकि सपा के तीन प्रत्याशी मैदान में हैं। कहा जा रहा है कि समाजवादी पार्टी के सात विधायकों ने क्रॉस वोट किया है, जबकि एक विधायक वोट डालने ही नहीं पहुंचीं। क्रॉस वोटिंग की वजह से भाजपा के सभी आठों प्रत्याशियों की जीत तय मानी जा रही है।
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पर लिखा, ”2024 में आठ राजसभा और अस्सी लोकसभा भाजपा गठबंधन जीतेगा! जय भाजपा तय भाजपा!”
पूर्व सपा एमएलसी उदयवीर सिंह ने बताया कि राज्यसभा चुनाव की काउंटिंग शुरू नहीं हो सकी है। उन्होंने बताया कि भाजपा के एक विधायक का वोट बाहर से डाला गया है। आरोप है कि बीजेपी विधायक के सहयोगी से वोट डलवाया गया है। इसको लेकर आपत्ति की गई थी। आपत्तियां निस्तारण होने पर काउंटिंग शुरू होगी।