हिमाचल का बजट पास, स्पीकर ने 1 दिन पहले ही खत्म किया सत्र !!!

(Pi Bureau)

हिमाचल प्रदेश में विधानसभी में बजट सत्र की कार्रवाई फिर से शुरू हुई है. यहां पर बजट पारित हो गया है और ऐसे में सुक्खू सरकार पर आया सियासी कुछ समय के लिए टल गया है. वहीं, बजट पारित करते समय बागी विधायकों ने सदन की कार्यवाही में हिस्सा नहीं लिया. साथ ही विपक्ष ने भी कार्यवाही का बॉयकॉट करते हुए वॉकऑउट कर दिया.

हिमाचल प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू हुई. शुरुआत में ही स्पीकर ने भाजपा के 15 विधायकों को सदन से निष्कासित कर दिया. इस पर जमकर हंगामा होता रहा. बाद में दोबारा डेढ़ बजे के करीब विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई. सीएम सुक्खू सहित कांग्रेस के 34 विधायक सदन पहुंचे. इस बीच संसदीय कार्य मंत्री हर्ष वर्धन चौहान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने व्हिप जारी किया है कि सभी विधायक बजट पास करते समय सदन में मौजूद रहे, लेकिन सभी 6 विधायक मौजूद नहीं है.

सीएम ठाकुर सुखविंदर सिंह ने कहा कि कर्मचारियों से कागज छीन कर फैंके गए हैं. उनके विधायकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. इसके अलावा सदन में नाचने वाले विधायकों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंन् कहा कि जयराम ठाकुर को सत्ता की भूख हो गई है. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि विधायकों के निष्कासन के बाद भी सदन में रहना नियमों का उल्लंघन है. फिर बाद में हिमाचल प्रदेश का साल 2024-25 का बजट पारित हो गया.

दो घंटे से चल रहा हंगामा

12 बजे के बाद जैसे ही भाजपा के भाजपा विधायकों सदन में पहुंचे तो उन्हें मार्शल ने घर लिया. इस दौरान एक-एक करके सभी को मार्शल सदन से बाहर लेकर जा रहे हैं. महिला मार्शल भी सदन में पहुंची हुई हैं. उधर, नेता प्रतिपक्ष को उठाने की हिम्मत मार्शल नहीं कर पाए हैं. उधर, रणधीर शर्मा अपनी सीट पर ही बैठे हैं. थोड़ी देर पहले उनकी तबीयत खराब हुई थी. करीब पौने दो घंटों से सदन में हंगामा जारी है.

शिमला आ रहे हैं ऑब्जर्वर

कांग्रेस हाईकमान ने इस मामले से निपटने के लिए के तीन ऑब्जर्वर भेजे गए हैं. ये सभी शिमला पहुंच रहे हैं. दोपहर एक बजे के करीब चंडीगढ़ से रवाना हुए हैं. उधर, कांग्रेस के 6 बागी और तीन निर्दलीय विधायक भाजपा के विधायकों के साथ गाड़ियों में निकल गए हैं. हालांकि, यह पता नहीं चला है कि ये सभी लोग कहां गए हैं.

About somali