(Pi Bureau)
हिमाचल प्रदेश में बीते 3 दिन से चल रही सियासी उठापटक अब खत्म हो गई है. शिमला में सीएम आवास में मीटिंग के बाद प्रैस कॉन्फ्रेंस में यह ऐलान किया गया है. शिमला मे सीएम आवास पर सीएम, कांग्रेस विधायक, डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री, मंत्री, ऑब्जर्वर, प्रतिभा सिंह और विक्रमादित्य सिंह के बीच मीटिंग हुई. इसके बाद, सभी ने एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया.
ऑब्जर्वर डीके शिव कुमार ने कहा कि हिमाचल के राज्यसभा के चुनाव को देख रहा था. हमारे वरिष्ठ नेता हारे. सीएम और प्रतिभा सिंह से बात की गई है और सारे मतभेद दूर हुए हैं. हम सब मिलकर काम करेंगे. पार्टी संगठन में समन्वय के लिए कॉर्डिनेशन कमेटी बनाई जाएगी. सभी मिलकर काम करेंगे. उन्होंने कहा कि यहां पर ऑपरेशन लॉटस नहीं चलेगा.शिवकुमार ने कहा कि भाजपा अनैतिक तरीकों का इस्तेमाल कर रही थी. वहीं, ऑब्जर्वर भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि राज्यसभा चुनाव में पार्टी सीट खोने से दुख हुआ है. आज सभी विधायकों से अलग-अलग बात की और सभी छोटे छोटे मतभेद थे, वो सब दूर किए गए 6 सदस्यीय कॉर्डिनेशन कमेटी बनाई गई है.
इसमें सीएम, डिप्टी सीएम, पार्टी प्रदेशाध्यक्ष, तीन मंत्री कमेटी में शामिल किए जाएंगे. हुड्डा ने कहा कि सुक्खू सीएम बने रहेंगे. कोई बदलाव नहीं होगा और कांग्रेस सरकार 5 साल चलेगी. उन्होंने कहा कि यहां पर ऑपरेशन लॉटस नहीं चलेगा. बागियों का निष्कासन स्पीकर ने किया है.
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि भाजपा अपना समय बर्बाद कर रही है. बागी विधायक जनता का सामना नहीं कर पाएंगे. भाजपा उन्हें चुराकर लेकर गईं.भाजपा ओच्छी राजनीति का परिचय दे रही है. कांग्रेस सरकार पांच साल चलेगी.
सीएम ने दिया बड़ा बयान
सीएम ने इस दौरान बड़ा बयान दिया कि कहा कि सभी अपने छोटे भाई हैं और कुछ तो बड़े भाई हैं. उनके टेलिफोन भी नहीं लग रहे है. पता नहीं कहां हैं. कहीं हरियाणा में रहे हैं. बागी विधायकों की गलती माफ की जा सकती है. 6 विधायक चले गए हैं. इसमें मेरी कमी रही होगी. हम शराफत में रहे. मेरी की भी कमी रही. साथ में इंटेलिजेंस की भी कमी रही. दो विधायकों की पत्नियों मुझसे मिलने आई थी. हालांकि, इस बीच सीएम की बात को बीच में हुड्डा और डीके शिवकुमार ने काट दिया. सुक्खू और बहुत सवालों के जवाब देना चाहते थे. लेकिन बाद में डीकेशिवकुमार ने कहा कि अनुशानहीना हुई है. सभी एकजुट हैं. सभी एकसाथ मिलकर काम करेंगे.
क्या होली प्रतिभा सिंह
प्रतिभा सिंह ने कहा कि हमें दुख है कि हम राज्यसभा प्रत्याशी अभिषेक मनु सिंघवी को नहीं जिता पाए. अब अगली चुनौती लोकसभा चुनाव है. हमें चारों सीटों को जीतना है. आज से ही मेहनत करनी होगी. हमें काफी मेहनत की जरूरत है.पार्टी पहले भी मजबूत थी और अब भी मजबूत है. सभी मुद्दों पर बात हुई है. सरकार और सगंठन में तालमेल होना चाहिए.
छह बागियों को पार्टी से निकाला
इससे पहले, स्पीकर ने गुरुवार सुबह बागी कांग्रेस विधायकों की विधानसभा सदस्यता को रद्द कर दिया. स्पीकर कुलदीप पठानिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी. उधर, शिमला में लगातार कांग्रेस विधायकों के साथ सीएम की मीटिंग चलती रही. होटल सिसिल में राजीव शुक्ला, विक्रमादित्य सिंह, प्रतिभा सिंह में ऑब्जर्वर्स के साथ मुलाकात की और सारे मुद्दों पर मंथन किया. बाद में विक्रमादित्य सिंह भी ओक ओवर पहुंचे थे.