(Pi Bureau)
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा की लगातार तारीफ की जाती है. उनको मैदान पर मैच के दौरान अपनी टीम के खिलाड़ियों के साथ बेबाक तरीके से डांट लगाते देखा गया है. टीम इंडिया के युवा खिलाड़ियों को वो बिना रोक टोक अपना खेल खुलकर खेलने के लिए प्रेरित करते हैं. पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार ने उनकी तुलना दिग्गज कप्तान सौरव गांगुली से की है.
प्रवीन कुमार ने TOI से बात करते हुए कहा, “रोहित शर्मा एक बेहद शानदार कप्तान हैं. उन्होंने टीम का नेतृत्व बहुत ही बेहतरीन तरीके से किया है. सौरव गांगुली एक ऐसे कप्तान हुए जिन्होंने टीम को बनाया. उन्होंने टीम को युवा और अनुभवी खिलाड़ियों को मिलाकर शानदार टीम को तैयार किया. रोहित शर्मा यारों के यार हैं.”
रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में खेले गए टेस्ट मैच के दौरान दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल और सरफराज खान को डांट लगाई थी. दोनों ड्रिंक के दौरान वापस आने लगे थे लेकिन रोहित शर्मा ने ड्रेसिंग रूम से ही दोनों को इशारे में डांट लगाते हुए कहा अभी बल्लेबाजी करो वापस आने किसने कहा. यह वीडियो काफी ज्यादा वायरल हुआ था. सरफराज खान को फिल्डिंग के दौरान हेलमेट ना लगाने पर कहा था, ज्यादा हीरो मत बनो. वहीं रवींद्र जडेजा को नो बॉल करने पर झिड़की लगाते हुए कहा था आईपीएल में तो नो नहीं डालता.
आगे उन्होंने रोहित को लेकर एक ऐसी बात बताई जिसे पिछले कुछ महीनों में सबने देखा. हालिया इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दौरान युवा यशस्वी जायसवाल हो या फिर अनुभवी रवींद्र जडेजा रोहित शर्मा ने सबको डांट लगाई है. प्रवीन कुमार ने कहा, जब टीम के साथी खिलाड़ी गलती करते हैं तो उनको रोहित डांट लगाते हैं और इसके बाद जाकर गले भी लगाया करते हैं. वह अपने सभी खिलाड़ियों को मैच के दौरान गाइड करते हैं और उनको अपना स्वभाविक खेल खेलने के लिए मैदान पर पूरी आजादी देते हैं.