मुंबई : सैफ अली खान और करीना कपूर के बेटे तैमूर अली खान 20 दिसम्बर को एक साल के हो गये. उनका पहला जन्मदिन बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया गया. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.
बी-टाउन के सबसे पॉपुलर स्टार किड्स में शामिल तैमूर को बेशक उनके जन्मदिन पर कई तरह के गिफ्ट मिले होंगे. लेकिन सबसे अनोखा तोहफा उन्हें करीना की न्यूट्रिशियन रुजुता दिवेकर ने दिया. आपको जानकर हैरानी होगी की रुजुता ने तैमूर को उनके नाम का जंगल तोहफे में दिया है. रुजुता ने इसकी जानकारी इंस्टाग्राम पर दी है. यह जंगल 1000 स्क्वायर फिट में फैला है, जिसमें 100 पेड़ हैं.
इस पार्टी में तैमूर की नानी बबीता से लेकर उनकी दादी शर्मिला टैगोर हर कोई शामिल हुआ, लेकिन सैफ की बड़ी बेटी सारा अली खान और इब्राहिम इस पार्टी में कही नहीं दिखे. बता दें कि सारा और इब्राहिम, सैफ अली खान और उनकी पहली पत्नी अमृता सिंह की बच्चे हैं.