(Pi bureau)
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि चीनी के कटोरा के रूप में विख्यात देवरिया व कुशीनगर जिले पूर्ववर्ती सरकारों की उपेक्षा के कारण पिछड़ते गए। यहां नेतागिरी हाबी होती गई। विकास से कोसों दूर होते गए। परिणाम यह हुआ कि यहां गरीबी छा गई। चीनी मिलें बंद होती गईं। पिछली सरकारों ने चीनी मिलों को औने-पौने दाम पर बेचने का काम किया।
हम कहने के लिए आए हैं कि हमने पिपराइच व मुंडेरा की चीनी मिल चला दी है। अब देवरिया के अंदर चीनी मिल चलाने के साथ महात्मा बुद्ध कृषि विश्वविद्यालय से संबद्ध कालेज स्थापित करने जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहर के चीनी मिल मैदान में रविवार (10 मार्च) को नारी शक्ति वंदन समारोह में करीब 679 करोड़ रुपये की 673 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करने के बाद जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
करीब 19 मिनट के भाषण में उन्होंने कहा कि जल्दी में ही सही, होली का उपहार उपलब्ध देने के लिए आपके जिले में आना पड़ा है। जिला हमारे लिए नया नहीं है। 30 वर्षों से यहां आ रहा हूं। कार्यकर्ताओं के साथ, आवश्यकताओं के अनुरूप, जनसमस्याओं को लेकर जिन मुद्दों व मूल्यों को लेकर हम संघर्ष करते थे, आज डबल इंजन की भाजपा की सरकार मोदी के नेतृत्व में धरातल पर उतारने का कार्य कर रही है। मैं सोचता था कि यहां मेडिकल कालेज कब स्थापित होगा।
देवरहा बाबा के नाम पर उनकी स्मृतियों को प्रणाम करते हुए डबल इंजन की सरकार ने जनप्रतिनिधियों की मांग पर इसे स्थापित किया है। इसके लिए हृदय से बधाई देता हूं। उन्होंने पूर्व में की गई घोषणा को याद करते हुए कहा कि चीनी मिल यहां की मांग है। इच्छा भी थी कि लोकसभा चुनाव से पहले शिलान्यास करें, लेकिन न्यायालय में मामला लंबित होने के कारण हम नहीं कर पा रहे।
देर-सबेर करेंगे, जिसमें चीनी मिल भी होगी, डिस्टलरी, इथेनाल प्लांट, इलेक्ट्रिसिटी भी होगी। एक साथ यहां कांप्लेक्स बनेगा। इसके लिए पैसा रखा हुआ है। जैसे ही मामला न्यायालय से ठीक हुआ, देवरिया आकर निर्माण कार्य प्रारंभ होगा।