कालीमिर्च के इस घरेलू उपाय से दूर हो सकती है गंजेपन की समस्या!

आज के समय बाल झड़ने वाली समस्या से हर कोई पीड़ित है, अगर आपको अपने बालों को समय से पहले झड़ने से बचाना है तो  काली मिर्च का इस्तेमाल करें । आपको बता दे की इसके इस्तेमाल से आप अपने गंजे सर में बाल भी ला सकते है,

आइये जानते है कैसे,कालीमिर्च दूर कर सकती है गंजेपन की समस्या

*गंजेपन की समस्या को दूर करने के लिए थोड़ी सी कालीमिर्च के दानो को नींबू के बीज के साथ मिलाकर पीस ले, अब नियमित रूप से रात को सोने से पहले इस पेस्ट को अपने सर पर लगाए, और सुबह उठने पर गुनगुने पानी से धो ले, लगातार इसके इस्तेमाल से आपके सर में बाल आना शुरू हो जायेगे,

*बालो के लिए मेथी का इस्तेमाल भी बहुत फायदेमंद होता है, इसे इस्तेमाल करने के लिए मेथी के दानो को भिगाकर पीस ले और फिर इस पेस्ट को अपने सर पर लगाए, और जब ये सूख जाये तो इसे धो ले, ऐसा करने से आपके झड़ना कम हो जाएगा और सर पर बहुत तेजी से बाल उगेंगे

About Politics Insight