(Pi Bureau)
मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2024 शुरू होने से महज तीन दिन पहले बड़ा झटका लगा है. मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जेसन बेहरनडॉर्फ चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग से बाहर हो गए हैं. बाएं हाथ के पेसर जेसन बेहरनडॉर्फ को नई गेंद से विकेट चटकाने में महारत हासिल है. उन्होंने आईपीएल के पिछले सीजन में 12 मैच में 14 विकेट झटके थे.
जेसन बेहरनडॉर्फ की चोट यह 24 घंटे में मुंबई इंडियंस के लिए दूसरा झटका है. एक दिन पहले ही श्रीलंका के दिलशान मधुशंका चोटिल हो गए थे. दिलशान मधुशंका की फिटनेस रिपोर्ट में कहा गया है कि वे अगले कुछ दिन मैच नहीं खेल सकते हैं. यानी वे आईपीएल (IPL 2024) के शुरुआती मैचों में मुंबई इंडियंस के साथ नहीं दिखेंगे.
मुंबई इंडियंस ने जेसन बेहरनडॉर्फ के रिप्लेसमेंट के तौर पर इंग्लैंड के ल्यूक वुड (Luke Wood) को अपनी टीम में शामिल कर लिया है. ल्यूक वुड, ऑस्ट्रेलिया के बेहरनडॉफ की ही तरह बाएं हाथ के पेसर हैं. ल्यूक वुड को आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलने के लिए 50 लाख रुपए की बेस प्राइस मिलेगी.
28 साल के ल्यूक वुड ने इंग्लैंड के लिए अब तक दो वनडे और 5 टी20 मैच खेले हैं. उन्होंने इन 5 टी20 मैच में 8 विकेट झटके हैं. ल्यूक वुड बिगबैश लीग, पीएसएल जैसी टी20 लीग क्रिकेट में बेहद सफल रहे हैं. उन्होंने 140 टी20 मैचों में 147 विकेट झटके हैं.