मुंबई सरकार ने फिल्मों की शूटिंग को लेकर लिया बड़ा फैसला, 8 साल पुरानी योजना को दी हरी झंडी

(Pi bureau)

मुंबई के गोरेगांव ईस्ट में स्थिति फिल्म सिटी के बाद भविष्य में देश के एक और राज्य में इंटरनेशनल फिल्म सिटी का निर्माण होता हुआ नजर आएगा, वो राज्य उत्तर प्रदेश है। बीते समय से यूपी फिल्म सिटी को लेकर सुर्खियों का बाजार काफी गर्म है।

यूपी फिल्म सिटी की हचलच के बीच महाराष्ट्र सरकार की तरफ से एक बड़ा फैसला लिया गया है। जिसके मुताबिक राज्य सरकार ने 8 साल पुरानी फिल्मों की शूटिंग को लेकर एकल-खिड़की योजना को हरी झंडी दे दी है। आइए इसके बारे में थोड़ा और डिटेल्स में जानते हैं।

साल 2015 में महाराष्ट्र की तत्तकालीन सरकार की तरफ सूबे में सरकारी और गैर सरकारी स्थानों पर फिल्मों की शूटिंग को लेकर एक योजना का प्रस्ताव रखा। जिसे एकल-खिड़की योजना का नाम दिया गया। इसके अनुसार दिए गए स्थानों पर फिल्म निर्माताओं को फिल्म शूट करने के लिए फीस की माफी और 15 दिन के अंदर शूटिंद की मंजूरी देने के प्रावधान मौजूद थे।

ऐसे में अब महाराष्ट्र की मौजूदा सरकार ने सिंगल-विंडो योजना का मंजूरी दी है। इसको लेकर फिल्ममेकर्स शिवआशीष सरकार ने अपने एक्स हैंडल पर खुशी जाहिर की है और लिखा है- हम फीस माफी को लेकर महाराष्ट्र सरकार के इश फैसले को दिल से स्वागत करते हैं। जो सरकारी और निजी स्थलों पर शूटिंग और एकल-खिड़की तंत्र के साथ जोड़ने के लिए है।

इसके अलावा गौर किया जाए यूपी इंटरनेशनल फिल्म सिटी की तरफ तो इसको लेकर फिलहाल तैयारियां जोरो-शोरों से चल रही है। इस फिल्म सिटी का मॉडल भी तैयार किया जा चुका है। बता दें कि हिंदी सिनेमा के दिग्गज फिल्म निर्माता बोनी कपूर को यूपी फिल्म सिटी बनाने के अथॉरिटी दी गई है। हालांकि उनके साथ कई और कंपनिया भी शामिल हो सकती हैं।

About Bhavana