(Pi Bureau)
राज्यसभा चुनाव में सपा से बगावत भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने वाले सपा के तीन और विधायकों मनोज पांडेय, राकेश प्रताप सिंह और विनोद चतुर्वेदी को केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने वाई श्रेणी की सुरक्षा दे दी है। इनमें मनोज पांडेय को वाई प्लस श्रेणी और अन्य दोनों विधायकों को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। अब ये विधायक सीआरपीएफ जवानों के सुरक्षा घेरे में रहेंगे।
बता दें कि बीते दिनों राज्यसभा सदस्यों के लिए हुए चुनाव में सपा में भारी बगावत हुई थी। सपा के इन विधायकों को खुलकर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान किया था। इसके बाद केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने अब इन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा दिया है। मनोज पांडेय ऊंचाहार (रायबरेली) से, राकेश प्रताप सिंह गौरीगंज (अमेठी) और विनोद चतुर्वेदी कालपी (जालौन) से सपा के विधायक हैं।