भारत को जिसने बनाया वर्ल्ड चैंपियन, उस दिग्गज पर पाकिस्तान की नजर !!!

(Pi Bureau)

आईसीसी टी20 विश्व कप से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कप्तानी में बड़ा बदलाव किया है. टीम के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान बाबर आजम को फिर से टीम की कमान सौंपा. अब भारतीय टीम को वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले कोच पर क्रिकेट बोर्ड की नजर है. जानकारी के मुताबिक साउथ अफ्रीका के दिग्गज को पीसीबी ने लिमिटेड ओवर के कोच की जिम्मेदारी देने का फैसला लिया है.

पीसीबी ने शनिवार को आधिकारिक तौर पर लाल गेंद और सफेद गेंद कोच के पदों के लिए विज्ञापन जारी किया. इच्छुक उम्मीदवार (विदेशी और स्थानीय) 15 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं. उनके पास न्यूनतम लेवल दो कोचिंग की पात्रता होने के अलावा घरेलू, अंतरराष्ट्रीय या फ्रेंचाइजी टीम को कोचिंग देने का कम से कम पांच साल का अनुभव होना चाहिए. इसमें कहा गया है कि उच्च स्तर की कोचिंग पात्रता वाले उम्मीदवारों को नियुक्तियों में प्राथमिकता दी जाएगी.

भारत को बनाया वर्ल्ड चैंपियन
साल 2011 में भारतीय टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. इस वक्त टीम इंडिया के कोच की जिम्मेदारी साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज गैरी कर्स्टन उठा रहे थे. पाकिस्तान को भारत जैसी कामयाबी दोहराने की उम्मीद है और वह इसके लिए कर्स्टन पर दांव लगा रहा है.

About somali