चेन्नई : तमिलनाडु में जयललिता के निधन के बाद खाली पड़ी आरके नगर की विधानसभा सीट पर हुए चुनाव की मतगणना 24 दिसम्बर सुबह से शुरू हो गई. बता दें ये चुनाव दो धड़ों में बंटी एआईएडीएमके के लिए साख का सवाल बन गया है | वहीं डीएमके उनके टकराव को भुनाने की कोशिश में है |
तीसरे राउंड की मतगणना शुरू होने तक निर्दलीय उम्मीदवार टीटीवी दिनाकरण आगे चल रहे हैं | वो अन्नाद्रमुक और द्रमुक के उम्मीदवारों से काफी आगे हैं | मतगणना शुरू होने के बाद टीटीवी दिनाकरण और AIADMK के समर्थक आपस में भिड गये जिसके बाद मतगणना में व्यवधान पड़ा.
बीजेपी सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कहा कि दिनाकरण जीत की तरफ बढ़ते दिखाई दे रहे हैं | मैं उम्मीद करता हूं कि AIADMK के दोनों गुट 2019 लोकसभा चुनाव एक साथ आकर लड़ेंगे |
उपचुनाव में 59 प्रत्याशी मैदान में हैं लेकिन मुख्य रूप से मुकाबला मधुसूदनन, मरूथुगनेश और टीटीवी दिनाकरण के बीच है |
कांग्रेस, वीसीके और वाम दलों समेत कई विपक्षी दलों ने डीएमके उम्मीदवार एन मरूथुगणेश को अपना समर्थन दिया है. वहीं शशिकला के भतीजे टीटीवी दिनाकरण इस सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं | एआईएडीएमके की तरफ से ई मधुसूदनन प्रत्याशी हैं |