कानपुर देहात की सिकंदरा सीट के लिए मतगणना जारी, भाजपा आगे…कांग्रेस निर्दलीय प्रत्याशी से भी पीछे

कानपुर : कानपुर देहात की सिकन्दरा विधानसभा सीट पर 21 दिसम्बर को हुए उपचुनाव के बाद 24 दिसम्बर को सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो गई | अभी तक रुझानों में भाजपा और सपा में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है | वहीँ कांग्रेस की हालत पतली नजर आ रही है, वह निर्दलीय प्रत्याशी से भी पीछे है |

हालांकि शुरुआत से ही बीजेपी प्रत्याशी बढ़त बनाए हुए थे | एक समय भाजपा प्रत्याशी अजीत पाल करीब 3000 वोट की बढ़त पर थे, लेकिन आठवें दौर आते-आते सपा-प्रत्याशी सीमा सचान ने इस बढ़त को कम करते हुए 1300 तक पहुंचा दिया है | अब दसवें दौर में ये अंतर करीब 1800 वोट का हो गया है | वहीं कांग्रेस के प्रभाकर पांडेय निर्दलीय प्रत्याशी बउवा त्रिवेदी से भी पिछड़ते दिख रहे हैं | दसवें दौर के बाद अजीत पाल को 24823 मत हासिल हुए हैं | वहीं सपा प्रत्याशी को 23011, कांग्रेस के प्रभाकर को 5279 और निर्दलीय बउवा को 3144 वोट मिले हैं |

बता दें इसी साल फरवरी में हुए विधासभा चुनाव में सिकंदरा से बीजेपी के मथुरा पाल विजयी हुए थे | उनके असामयिक निधन के बाद यह सीट रिक्त चल रही थी | भाजपा ने उनके ही बेटे अजीत पाल को मैदान में उतारा है |

About Politics Insight