बड़ी खबर:: नवरात्रि में मुकुट, माला, मूर्ति से लेकर फल हुए महंगे, 50 वाले केले 80 रुपये दर्जन !!!

(Pi Bureau)

नौ अप्रैल से चैत्र नवरात्र प्रारंभ हो रहे हैं। नवरात्र को लेकर बाजारों में दुकानदारों ने अपनी दुकानों को पूजा अर्चना के सामान से सजाना शुरू कर दिया है। इसके अलावा लोगों ने खरीदारी करनी भी शुरू कर दी है। दूसरी ओर, घरों में नौ दिनों तक मां की दरबार को सजाने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। नवरात्र में पूजन सामग्री में चुनरी, नारियल, कलश, कलावा समेत अन्य सामान पिछले साल के मुकाबले इस साल पांच से 10 रुपये महंगे हो गए हैं।

नव संवत्सर पर्व के बाद चैत्र नवरात्र शुरू हो रहे हैं। नव संवत्सर से हिंदुओं का नया वर्ष शुरू होता है। इसलिए इस पर्व को धूमधाम से मनाया जाता है। नवरात्र को लेकर दुकानदारों की ओर से बाजार सज कर तैयार हो गए हैं। छोटी दुकानों से लेकर बड़ी दुकानदारों ने नवरात्रों के सामान से दुकान को सजा लिया है। दूसरी ओर लोगों ने खरीदारी भी शुरू कर दी है। 
फल भी हुए महंगे
नवरात्रों के आते ही फलों के दाम में भी बढ़ोतरी हो गई है। केले के दाम पहले 50 रुपये थे। वहीं यह बढ़कर 80 रुपये प्रति दर्जन हो गए है। सेब 100 रुपये की बजाए अब 130 रुपये प्रति किलो, अंगूर 100 रुपये के सवा किलो मिल रहे थे, जोकि अब 100 रुपये प्रति किलो हो गए है। इसके अलावा संतरा 80 रुपये किलो, अनार 120 रुपये किलो बिक रहा है।
सामान पहले (रेट) अब
अगरबत्ती 10 (50 स्टिक) 20 (50 स्टिक)
चुनरी 10 से 25 30 से 50
कच्चा सूत 10 रुपये पीस 15 रुपये पीस
घी 120 किलो 190 किलो
चंदन 40 रुपये 60 रुपये (100 ग्राम)
नारियल 40 रुपये 50 रुपये
पंचरत्न 35 रुपये 50 रुपये
सिंघाड़ा (आटा) 150 रुपये किलो 180 रुपये किलो
मूंगफली 120 रुपये किलो 140 रुपये किलो
साबूदाना 100 रुपये किलो 120 रुपये किलो

About somali