आईपीएल करियर के आठवें शतक के साथ विराट कोहली बने नंबर वन बल्लेबाज, लगाया इस सीजन का पहला शतक !!!

(Pi Bureau)

राजस्थान के खिलाफ जारी आईपीएल 2024 के 19वें मुकाबले में विराट कोहली ने दमदार प्रदर्शन करते हुए आईपीएल के 17वें सीजन का पहला शतक जड़ा है। यह उनके आईपीएल करियर का आठवां शतक है। इसी के साथ किंग कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में शीर्ष पर पहुंच गए हैं। उन्होंने क्रिस गेल (6) और जोस बटलर (5) को पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने 67 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। इसी के साथ वह इस आईपीएल के मौजूदा में सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। फिलहाल वह ऑरेंज कैप होल्डर हैं।

विराट कोहली ने जड़ा तूफानी शतक

आईपीएल का 17वां सीजन अब तक विराट कोहली के नाम रहा है। उन्होंने पिछले दो मैचों में अर्धशतकीय पारियां खेली थीं। पंजाब किंग्स के खिलाफ उनके बल्ले से 77 रनों की दमदार पारी निकली थी। इसके बाद अपने तीसरे मैच में उन्होंने कोलकाता के खिलाफ 83 रनों की नाबाद पारी खेली थी। राजस्थान के खिलाफ इस मुकाबले में उन्होंने 72 गेंदों का सामना किया और 113 रन बनाए। इस नाबाद पारी के दौरान धाकड़ बल्लेबाज ने 156.94 के स्ट्राइक रेट से 12 चौके और चार गगनचुंबी छक्के लगाए। 

आईपीएल में लगाया सबसे धीमा शतक, पहुंचे इस खिलाड़ी के बराबर

आईपीएल 2024 के इस मुकाबले में विराट कोहली ने 67 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। आईपीएल में सबसे धीमे शतक लगाने के मामले में उन्होंने मनीष पांडे की बराबरी कर ली। आरसीबी के इस बल्लेबाज ने साल 2009 में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ 67 गेंदों में अपना शतक लगाया था। आईपीएल में सबसे धीमे शतक लगाने वाले बल्लेबाज

गेंदों की संख्या खिलाड़ी टीम विरोधी टीम स्थान साल
67 मनीष पांडे रॉयल चैलेंर्स बेंगलुरु डेक्कन चार्जर्स   सेंचुरियन   2009
67 विराट कोहली रॉयल चैलेंर्स बेंगलुरु राजस्थान रॉयल्स      जयपुर   2024
66 सचिन तेंदुलकर मुंबई इंडियंस कोच्चि टस्कर्स         मुंबई    2011
66 डेविड वार्नर दिल्ली कैपिटल्स कोलकाता नाइट राइडर्स        दिल्ली   2010
66 जोस बटलर राजस्थान रॉयल्स मुंबई इंडियंस         मुंबई    2022

टी20 विश्व कप में कोहली की दावेदारी पर संदेह बरकरार
आईपीएल में दिग्गज बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। टी20 विश्व कप से पहले उनका फॉर्म में होना भारत के लिए अच्छे संकेत हैं। हालांकि, उन्हें विश्व कप स्क्वॉड का हिस्सा बनाया जाएगा या नहीं, इस पर अभी कुछ कह पाना काफी मुश्किल है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कोहली का धीमी गति से रन बनाना अजित अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति को पसंद नहीं रहा है। वह आईपीएल में आक्रामक पारी खेलने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन उनका स्ट्राइक रेट कुछ खास नजर नहीं आ रहा है। ऐसे में उनके आगामी विश्व कप में खेलने पर संशय बरकरार है।

इस मामले में बाबर से पीछे हैं विराट

पुरुष टी20 क्रिकेट में विराट कोहली के नाम नौ शतक दर्ज हो गए हैं। इस मामले में वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल शीर्ष पर हैं, जिनके नाम 22 शतक हैं। वहीं, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टी20 क्रिकेट में 11 शतक लगाए हैं। वह दूसरे स्थान पर हैं। विराट को बाबर से आगे निकलने के लिए तीन शतकों की जरूरत है। उनकी मौजूदा फॉर्म को देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता है कि ही बाबर को पीछे छोड़ देंगे। 

पुरुष टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज

22 – क्रिस गेल
11- बाबर आजम
9-विराट कोहली
8 – आरोन फिंच
8 – माइकल क्लिंगर
8 – डेविड वार्नर

About somali