नई दील्ली : चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद आज मतगणना के बाद नतीजे आने शुरू हो गये |
- अरुणाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी का फिर जादू चला है | राज्य में दो सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी को जीत मिली है | कसांग सीट पर बीजेपी प्रत्याशी बीआर व्हागे ने 475 वोटों से चुनाव जीता है | जबकि लिकाबली सीट पर पर बीजेपी के कार्दो निग्योर को 319 वोटों के मामूली अंतर से विजय प्राप्त हुई है |
- कानपुर देहात की सिकंदरा सीट बीजेपी विधायक मथुरा प्रसाद पाल के निधन के बात खाली हुई थी | यहां 21 दिसंबर को उपचुनाव कराया गया, जिसमें करीब 53 फीसदी मतदान हुआ था | 21 राउंड की काउंटिंग तक बीजेपी के अजीतपाल को 54866 वोट मिले, जबकि सपा कैंडिडेट के 45439 वोट ही निकल पाए | बीजेपी ने मृतक मथुरा प्रसाद के बेटे अजीत पाल सिंह को उपचुनाव में प्रत्याशी बनाया है | जबकि समाजवादी पार्टी की तरफ से सीमा सचान और कांग्रेस के टिकट पर प्रभाकर ने चुनाव लड़ा है |
- पश्चिम बंगाल में सबांग सीट पर 16 राउंड की मतगणना के बाद तृणमूल कांग्रेस ने कब्जा जमा लिया है | टीएमसी ने यह जीत 64,192 वोटों से जीती| मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी को कुल 1,06,179 वोट मिले | वहीं दूसरे नंबर पर रही सीपीएम को 41,987 वोट और तीसरे नंबर पर रही बीजेपी को 37,476 वोट मिले | कांग्रेस चौथे नंबर पर रही उसे सिर्फ 18,060 वोट ही मिले |
- तमिलनाडु की आरके नगर सीट पर निर्दलीय खड़े हुए टीटीवी दिनाकरण दसवें दौर की मतगणना में टीटीवी दिनकरण 48,808 वोट से आगे हैं, जबकि, एआईएडीएमके के ई. मधुसूदन 25,567 और डीएमके के मरुधु गणेश को 13,015 वोट मिले |