शरद पवार ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, ये लोकतंत्र नहीं…

(Pi bureau)

एनसीपी (शरदचंद्र पवार) के प्रमुख शरद पवार ने महाराष्‍ट्र के बारामती में पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान उन्‍होंने कहा,

जब मैं केंद्रीय कृषि मंत्री था, तब बिना किसी पक्षपात के गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की मदद की थी, लेकिन आज वही व्यक्ति मेरे खिलाफ व्यक्तिगत टिप्पणी कर रहा है। आज अगर कोई पीएम के खिलाफ टिप्पणी करता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाती है।”

बता दें कि महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों इस बार पांच चरणों में चुनाव होंगे। पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल को 5 सीटों के लिए होगा। वहीं, दूसरे चरण का चुनाव 26 अप्रैल को 8 सीटों पर होगा।

इसके अलावा, तीसरे चरण में 7 मई को 11 सीटों के लिए चुनाव आयोजित किया गया है। वहीं, चौथे चरण में 13 मई को 11 सीटों के लिए चुनाव रखा गया है और पांचवें चरण का चुनाव 20 मई को 13 सीटों के लिए आयोजित किया जाएगा।

About Bhavana